मंगलवार, 6 सितंबर 2011

अपनी आँखों के सब खुवाब मेरे नाम करदो


अपनी आँखों के सब खुवाब मेरे नाम करदो,
भीगी पलकों की ये शाम मेरे नाम करदो,
तुम खुश रहो जहाँ भी रहो,
अपनी परेशानी, दुःख दर्द मेरे नाम करदो,
तुम मुझे याद करो या न करो,
अपनी यादों क सब चिराग मेरे नाम करदो,
तुम्हारी पलकों पे हर अटका आंसू मेरा है,
अपनी अन्खून की साडी बरसात मेरे नाम करदो....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें